
रायपुर। आज पूरा देश कोरोना महामारी के दूसरे चरण से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़़ शासन व जिला प्रशासन द्वारा पूरे 28 जिलों में लॉकडाउन लगा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कोरोना महामारी को खत्म करने में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जिसे सभी देख व समझ रहे है। एक नन्हा बाल अरमान भारद्वाज अ. भा. सतनाम सेना प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज और श्रीमती बबीता बादल भारद्वाज का बेटा है जो कि विवेक कांवेन्ट हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर में कक्षा 5 वीं में पढाई करता है। अरमान भारद्वाज ने एक चित्र (पेटिंग) के माध्यम से संदेश दिया। कोरोना महामारी को समाज से मुक्त एवं लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 3 लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। पहला डॉक्टर, दूसरा पुलिस, तीसरा सफाई कर्मी आदि। इस बात को आप बखुबी से समझे या ना समझे ये मगर नन्हा बालक अरमान भारद्वाज बखुबी से समझ गया है। साथ ही इसमें सभी से अपील की गई है। घर में रहे, सुरक्षित रहे।












