अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास, पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अक्षय तृतीया के दिन 14 मई को जिले के विभिन्न ग्रामो में आयोजित विवाह में 11 बाल विवाह रुकवाया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज ने बताया कि टीम के द्वारा सूचना के आधार पर शादी घर में जाकर लड़कियों के उम्र संबंधी दस्तावेज से नाबालिग होने की पुष्टि पर उनके परिजनों को समझाईश देकर विवाह स्थगित करवाया गया। उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर जनपद के कोरिमा, लखनपुर जनपद के ग्राम पुटा, तुरना, जयपुर, उदयपुर जनपद के खरसुरा एवं मटिरिंगा, लुण्ड्रा जनपद के ग्राम लालमाटी, रायकेरा और पडौली, दरिमा तहसील के बरकेला में 2 बाल विवाह रुकवाया गया।
[metaslider id="184930"












