नई दिल्लीः हरियाणवी डांसर और सिंगर का जब जिक्र होता है तो सबसे पहले सपना चौधरी का नाम ध्यान आता है, जिन्हें देखने को लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती हैं।
हरियाणवी इंडस्ट्री में अब ऐसा नहीं है, क्योंकि कई डांसर ऐसी आ गई, जो इन दिनों मंच पर तहलका मचा रही हैं। ऐसी ही एक डांसर कोमल चौधरी हैं, जो इन दिनों वह सपना को टक्कर दे रही हैं।
लोकप्रियता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि आए दिन उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं।
वीडियो में कोमल ने हरा सूट पहन रखा है और डांस के बीच में ही बाल खोलकर माहौल में आग लगा रही हैं। कोमल ने बीच बीच में ऐसे इशारे भी किये की भीड़ शोच मचाने लगी।
[metaslider id="184930"













