रायपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 4,328 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 9,631 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,45,694 है, वहीं अब तक 862660 संक्रमित स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके है। पदेश में अब कुल 70,540 सक्रिय मामले है।
राजधनी रायपुर में आज 260 नए सक्रमितों की पुष्टि हुई है।
आज दर्ज 103 मौत में 44 कोविड तथा 59 मौत को-मोर्बिडिटी श्रेणी की है।
[metaslider id="184930"













