रायपुर। आज दोपहर राजधानी रायपुर के मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। वहीं मौसम विभाग द्वारा राज्य के बस्तर संभाग में भारी बारिश चेतावनी दी है। मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि उत्तर पश्चिम बिहार और आसपास एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किमी स्तर तक बना हुआ है. पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस वजह से आज 22 जून को बस्तर संभाग और इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
[metaslider id="184930"












