गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहिना में पदस्थ सचिव गणेश राम वर्मा, जो कि विगत 01 माह से निरंतर बिना किसी सूचना के ग्राम पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित है, जिसके कारण ग्राम पंचायत के समस्त कार्य बाधित हो रहा है। सरपंच ग्राम पंचायत रोहिना के शिकायत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के प्रतिवेदन अनुसार शिकायत सत्य पाये जाने के कारण संबंधित सचिव के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित किया गया है। इसके साथ ही साथ श्री दीनू राम यदु, सचिव ग्राम पंचायत कौंदकेरा को ग्राम पंचायत रोहिना का अतिरिक्त वित्तीय प्रभार सौपा गया है। गणेश राम वर्मा, ग्राम पंचायत रोहिना के प्रशासनिक प्रभार में रहेंगे।
[metaslider id="184930"












