Home » बहू पर आया ससुर का दिल , जानियें फिर क्या हुआ…?
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

बहू पर आया ससुर का दिल , जानियें फिर क्या हुआ…?

अब हम जो मामला बताने जा रहे है वह रिश्तों को तार-तार कर देने वाला है। हुआ यूं कि बहू पर ससुर का दिल आ गया और दोनों ने बकायदा आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी रचा ली। और दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शादी का पंजीयन करवाने भी पहुंच गए। ऐसा कर दोनों ने सबको चौका दिया। मामला राजस्थान के अलवर जिले के रैणी कस्बे का है जहां 52 वर्षीय ससुर अपनी 29 वर्षीय बहू को दिल दे बैठा और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी तक कर ली है। ससुर का नाम प्रभाती लाल व बहू का नाम लाली देवी है। दोनों ने दिल्ली में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली। बता दें कि कुछ दिन पहले ही महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताडऩा का मामला अलवर थाने में दर्ज भी करवाया है, जिसके मुताबिक वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। हालांकि अभी यह मामला जिला अदालत में विचाराधीन है। ससुर और बहू दोनों दिल्ली के द्वारका सेक्टर तीन में एक किराए के घर में रहते हैं। ससुर ने बूह के प्यार में पड़कर अपनी पत्नी से तलाक भी ले लिया है। वहीं महिला दो बच्चों की मां है और यह बच्चे दोनों के साथ दिल्ली में रहते हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement