मनवा कुर्मी समाज कांकेर द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती मनाई गई
कांकेर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कांकेर द्वारा डॉ. खूबचन्द बघेल की जयंती विश्रामगृह कांकेर में मनाई गई। इसमें समाज के कार्यवाहक केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राम कुमार सिरमौर तथा बलौदाबाजार राज प्रधान नरेंद्र कश्यप एवं अनिल नायक केंद्रीय चुनाव प्रभारी तथा नूतन कुमार बंछोर, गिरवर वर्मा अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम डॉ. खूबचन्द बघेल की छायाचित्र पर समाजजनों द्वारा पुष्पमाला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। डॉ. राम कुमार सिरमौर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. खूबचन्द बघेल वास्तव में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं मान्यताओं को जीवंत रखने के लिए प्रयास किया था।

उन्होंने अपने समस्त सामाजिक बन्धुओं को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया तथा जात-पात आधारित भेदभाव के विरोधी तथा सबको साथ लेकर चलने वाले विराट व्यक्तित्व थे। कांकेर मनवा कुर्मी समाज कांकेर इकाई के अध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा ने सभा का गरिमामयी संचालन करते हुए बताया कि डॉ. खूबचन्द बघेल का जन्म 19 जुलाई सन 1900 को ग्राम-पथरी (रायपुर) में हुआ था। उनके नाम पर कृषि के क्षेत्र में सम्मान भी दिया जाता है। वे रायपुर के विधायक एवं सांसद भी रहे। इस अवसर पर महादेव बंछोर, सुरेश वर्मा, प्रभात वर्मा, प्रेमनाथ नायक, कन्हैया लाल परगनिया, रुप नारायण बंछोर, श्रीमती शशि वर्मा तथा श्रीमती गायत्री परगनिया आदि उपस्थित थे।













