Home » जब सनी लियोनी को उनके पापा ने पकड़ा किस करते, जानिए पूरा वाक्या
मनोरंजन

जब सनी लियोनी को उनके पापा ने पकड़ा किस करते, जानिए पूरा वाक्या

मुम्बई: बॉलीवुड की हॉटेस्ट स्टार सनी लियोनी ने एक वाक्या अपने फैंस के साथ किया साझा। लियोनी के जीवन के ऊपर फिल्म के साथ एक वेब सीरीज लॉॅन्च हो चुकी है। सनी ने अपनी जिंदगी कई उतार चढ़ाव देख्ेा है। फिल्मी पर्दे पर अपने सेक्सी फिगर से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी सनी पहले पोर्न स्टार भी रह चुकी है। पर क्या आप जानते है रुपहले पर्दे में बोल्ड से बोल्ड सीन भी सहजता से देने वाली सनी के लिए उनका पहला रियल लाइफ किस कैसा रहा होगा।

इसके बारे में खुद सनी ने खुलासा किया था। दरअसल अपनी वेब सीरीज करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया था कि उनका फस्र्ट किस का एक्सपीरियंस बहुत खतरनाक रहा, अपने पहले किस के दौरान ही उनके पापा ने उनको रंगे हाथो पकड़ लिया था, और उन्हें डांट भी खानी पड़ी थी। फस्र्ट किस का किस्सा सुनाते हुए सनी ने बताया कि बात उनके स्कूली दिनों में उन्होंने

Advertisement

Advertisement