रायपुर। दिनदहाड़े अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने कैश वाहन पर हमला करते हुए लाखों रुपये लूट लिये। बताया जाता है कि इन लुटेरों ने वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। खबर यह भी है कि इस वारदात में कैश वाहन के चालक की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास बाइक सवारो ने एटीएम में पैसा डालने वाले वाहन के ड्राइवर को गोली मार कर 13 लाख लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि लूट के आरोपियों ने 6 राउंड गोलियां चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।