राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण , जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवम विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 30 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को ” पढ़ना लिखना अभियान ” अंतर्गत महापरीक्षा अभियान का आगाज़ ग्राम मगरघटा में हुआ । संकुल शैक्षिक समन्वयक एवम पढ़ना लिखना अभियान के संकुल प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि ग्राम मगरघटा में चिन्हांकित असाक्षरों में महापरीक्षा अभियान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला । महापरीक्षा अभियान के लिए दो परीक्षा केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा एवम शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा को बनाया गया था , महापरीक्षा अभियान प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला । महापरीक्षा में शामिल शिक्षार्थियों का आरती उतारकर , पुष्पमाला एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया । ग्राम मगरघटा में कुल 104 असाक्षर चिन्हांकित किये गए हैं । महापरीक्षा अभियान के माध्यम से असाक्षरों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ना मुख्य उद्देश्य है । शिक्षा ही वह अस्त्र है जिससे विकास के नए आयाम तय कर सकते हैं , एवम अपने दैनिक जीवन में बदलाव ला सकते हैं ।

ग्राम मगरघटा में कुल 12 साक्षरता केंद्र संचालित था जिसमें स्वंयसेवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई गई । कोरोना महासंकट के दौर में एवम खेती किसानी के दिनों में भी शिक्षार्थियों ने अपना अमूल्य समय निकालकर महापरीक्षा अभियान को पर्व के रूप में मनाया एवम परीक्षा में शामिल हुए । इस महापरीक्षा में दिलचस्प बात ये रही कि सास-बहू श्रीमती पंचबती निषाद, जानकी निषाद , पति–पत्नी — श्री नरेश यादव , श्रीमती देवला यादव , बालाराम निषाद, रूखमणी निषाद , नूतन ध्रुव , कविता ध्रुव तथा देरानी–जेठानी श्रीमती शांति बांधे , श्रीमती रामबाई बांधे ने एक साथ परीक्षा दिलाया । संकुल शैक्षिक समन्वयक एवम पढ़ना लिखना अभियान के संकुल प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने घर घर जाकर अपने स्कूटी से बैठाकर बुजुर्ग एवम निःशक्त असाक्षरों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने दायित्व निर्वहन किया । महापरीक्षा अभियान में विशेष रूप से सरपंच प्रतिनिधि श्री ढालू राम निषाद , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री छोटू यादव , प्रधानपाठक श्री के.पी.चौबे , केंद्राध्यक्ष श्री के.पी.ठाकुर , श्री खेलावन सिंह कुर्रे , पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती अंजू वर्मा , श्रीमती सुजाता मिश्रा , श्री जयंत कुमार वर्मा , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती एम.एस.खलखो , पंच श्रीमती भारती यादव , लक्ष्मी बंधे , स्वंयसेवी शिक्षक दीपा ध्रुव , श्रीमती रेणुका साहू , सकीना टण्डन , लक्ष्मी यादव , रमा यादव का सहयोग रहा ।













