
आजमगढ़। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार आज कूर्मि क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा के साथ आजमगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रानी की सराय में लौहपुरूष की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित नुक्कड़ सभा में अन्नदाता रथयात्रा के महत्व को समझाते हुये। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली हेतु सरकारें 76 सालों तक केवल सब्जबाग दिखाने का काम किया है, जो अब बर्दास्त के बाहर हो गया, जिसका जीता जागता उदाहरण देश की राजधानी के चारों ओर किसान अपनी समस्याओं के लिए पिछले एक साल से आवाज उठा रहे हैं परन्तु कोई सुनने के लिए तैयार नहीं। जगह जगह नुक्कड़ जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आज देश के नवजवानों को रोजगार के अवसर नही मिल रहे, आरक्षण समाप्ति की ओर है, महापुरुषों को अपमानित करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, सरकारें जाति जनगणना से भाग रही हैं, जिससे आज हम न्याय से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने डॉ. सोने पटेल पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, तथा उनके निधन की सी बी आई जांच कराने की मांग उठाई। लालघाट, सतना, नौकपुरा, बैरी डांड, सुरैना तथा रज्मो की नुक्कड़ सभाओं के पश्चात रात्रि विश्राम स्थल पर वे समाज के गणमान्य लोगों से मिल 13 नवम्बर की लखनऊ महारैली में आजमगढ़ की मजबूत उपस्थित दर्ज कराने की अपील की। इन अवसरों पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामवेलाश सिंह, जिला महासचिव ओम प्रकाश पटेल, जिलाउपाध्यक्ष लाल बिहारी पटेल, परमहंस पटेल प्रधान, धनन्जय सिंह प्रधान, रामचरण पटेल, राजबहादुर पटेल, विवेकानंद पटेल प्रधान, रमाकांत पटेल, मानसिंह पटेल प्रधान, ब्रिजेश पटेल, श्रीकांत पटेल, डॉ. हरिश्चंद्र, योगेंद्र पटेल, रामौतार पटेल, रामसिंह पटेल, मनोज पटेल, संजय सिंह, अमरजीत सिंह, अमित पटेल, रामजन्म पटेल, जय सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने 13 नवम्बर को लखनऊ महारैली में पहुंचने हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया।













