रायपुर। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार 5 जुलाई को ग्रीन आर्मी चांगोरा भाठा जोन के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा गुरु प्रत्येक दिन होते हैं वंदनी, गुरु से कर्मठता एवं ईमानदारी की सीख मिलती है, सही राह दिखाने वाला गुरु हो तो जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा गुरु प्राप्ति के लिए एकलव्य के सामान अपार श्रद्धा और विश्वास की आवश्यकता है। गुरु पूर्णिमा को अपने गुरु का पूजन वंदन और सम्मान करना चाहिए। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हुए गुरुकुल महिला महाविद्यालय के एनएसएस छात्राओं द्वारा गुरु ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वरा:। गुरु: साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नम:।। श्लोक के माध्यम से वहां उपस्थित सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात नवनीत चावड़ा द्वारा पर्यावरण एवं वायुमंडल की शुद्धि के लिए हवन की महत्ता को समझाते हुए गोधान अमलेश्वर में 8.00 बजे हवन किया गया। वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा मंत्रों का उच्चारण करते हुए अपनी सहभागिता दी। यज्ञ के पश्चात चंगोराभाठा जोन के जोन इंचार्ज कृष्ण कुमार वर्मा द्वारा वहां उपस्थित सभी सदस्यों को मेडिटेशन कराया। उन्होंने बताया कि महामारी कोविड-19 पर मेडिटेशन से हम अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग कर सकते हैं और सात चक्रों पर कैसे ध्यान केंद्रित किया जाए बताया। साथ ही एसपी साहू द्वारा गाय के गोबर एवं गाय के मूत्र से अग्निहोत्र मंजन कीटनाशक एवं फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण गुरुकुल महिला महाविद्यालय की एनएसएस की टीम एवं वहां उपस्थित ग्रीनार्मी के सदस्यों को दिया और उसके फायदे भी बताएं। अगली कड़ी में चंगोराभाटा जोन के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, ग्रीन आर्मी सदस्यों एवं एनएसएस छात्राओं द्वारा 200 पौधों का रोपण गौशाला अमलेश्वर में किया गया। छात्राओं ने कहा एक पौधा एक गुरु के नाम। आज के इस कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे, चंगोराभाटा जोन के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, सचिव चंद्रकांत देवांगन, कविता कुंभज, राहुल कुंभज, जेसीआई संगवारी, एसपी साहू, गुरुकुल महिला महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी एवं ग्रीनार्मी चंगोराभाटा जोन की यूथ विंग चेयरमैन श्रीमती रात्रि लहरी, हमारा प्रयास सबका विकास संस्था से पुनीता चंद्रा, पद्मिनी वर्मा, आंचल कौशिक, नीतू निर्मलकर, आकाश कुशवाहा, सोनिया यादव, मुकेश टिकरिहा मनीषा चंद्राकर हरियाली वेलफेयर सोसाइटी, एवं स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान के सदस्य उपस्थित हुए।
एक पौधा गुरु के नाम…गुरु पूर्णिमा पर ग्रीन आर्मी और गुरुकुल महिला महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने किया वृक्षारोपण
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












