रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने के निर्णय पर गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने आभार जताया है। स्वावलंबन अभियान के पदाधिकारियों ने आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके रायपुर निवास कार्यालय में भेंट कर अभिनंदन पत्र सौंपा हैं। इस अवसर पर गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिसराराम यादव और प्रांत संयोजक भुवनेश्वर साहू सहित स्वावलंबन अभियान के सदस्यगण उपस्थित थे।