Home » छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर से मचा हड़कंप….?, मंत्रालयीन कर्मचारियों में दहशत का माहौल, मुख्य द्वार पर बाहरी आवाजाही पर लगी रोक…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर से मचा हड़कंप….?, मंत्रालयीन कर्मचारियों में दहशत का माहौल, मुख्य द्वार पर बाहरी आवाजाही पर लगी रोक…

रायपुर (मुकेश टिकरिहा)। छत्तीसगढ़ के महानदी भवन, मंत्रालय में भी अब कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर मिल रही है। मंत्रालयीन सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर में कोरोना के मरीज मिलने की खबर से मंत्रालय में दहशत का माहौल है, बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्लाटून कमांडर था और उनकी ड्यूटी वीआईपी गेट पर लगती है। इसकी जानकारी मिलते ही कर्मचारी अपने-अपने तरीके से अपनी सुरक्षा में लग गए है। अब देखना यह है कि सरकार इसकी पुष्टि कब करती है? हांलाकि राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई ऐसी अधिकृत जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि गृह विभाग के कुछ जवानों का कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है जिससे मंत्रालय के मुख्य द्वार पर बाहरी आवाजाही की रोक लगा दी गई है। आज पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कुल 27 जिले है। छत्तीसगढ़ की तमाम जिले कोरोना की चपेट में है। राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं राजधानी के शासकीय कार्यालयों में भी कोरोना से भय व्याप्त है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल एवं जिला अस्पताल स्वास्थ्य विभागों में कार्यरत कर्मचारी भारी दहशत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Advertisement

Advertisement