Home » कुपोषण के खिलाफ जंग…रोपे गये बादाम व मुनगा के पौधे, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पहल
छत्तीसगढ़ राज्यों से

कुपोषण के खिलाफ जंग…रोपे गये बादाम व मुनगा के पौधे, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पहल


अमलेश्वर (पाटन)। हर घर एक पौधा लगाओ अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने ग्राम अमलेश्वर डीह में चीकू तिवारी के घर मुनगा के पौधे का रोपण किया। इसी तरह ग्राम कोपेडीह में लाला साहू एवं दशरथ साहू के यहां बादाम के पौधे लगाए गये। मुनगा एवं बादाम के पौधे के बीजों में बहुत ही ज्यादा प्रोटीन एवं हमारे शरीर के लिए सभी आवश्यक उपयोगी पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होती है जिसके नियमित सेवन से हम सब शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने शासन द्वारा चलाया गया अभियान। कुपोषण मुक्ति के लिए ही मुनगा एवं बादाम के पौधे का चयन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण समिति के अध्यक्ष अश्वनी साहू, गिरधर साहू , दशरथ साहू, लाला राम साहू, श्रीमती तुलसीबाई साहू, रामा साहू, कुमारी लता साहू, यतीक साहू अन्नू एवं गंभीर साहू उपस्थित रहे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement