Home » महानदी भवन छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना संक्रमण : छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्र लेखक संघ की मांग-मंत्रालय को जल्द किया जाये सील एवं सैनेटराइज…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

महानदी भवन छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना संक्रमण : छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्र लेखक संघ की मांग-मंत्रालय को जल्द किया जाये सील एवं सैनेटराइज…

रायपुर। मंत्रालय में कोरोना संक्रमण की खबर के बाद से अब यहां के अधिकारी-कर्मचारी दहशत के माहौल में काम करने को मजबूर हो रहे है। वहीं अब मंत्रालयीन अधिकारी एवं कर्मचारीगण मंत्रालय को सील एवं सैनेटराइज करने की मांग की जा रही है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्र लेखक संघ महानदी भवन नवा रायपुर ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए महानदी भवन मंत्रालय को सील एवं सैनेटराइज करने की मांग की है। जारी पत्र में संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने कहा कि उपरोक्त विषयांतर्गत संघ के ध्यान में यह बात लाई गई है कि कल दिनांक 6 जुलाई 2020 को महानदी भवन डी-गेड में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह अत्यंत गंभीर स्थिति है कि महानदी भवन मंत्रालय में 1500 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है और ऐसी कोरोना काल में उनके जान की बाजी लगाकर कार्य करना बहुत ही दुष्कर है।

यह भी उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आसपास के इलाकों में भी मरीजों की संख्या में पिछले एक सप्ताह में अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य सचिव को सौंपे गये ज्ञापन में आगे कहा गया है कि महोदय, कृपया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महानदी भवन को भी सैनेटराइज करने तथा जरूरत के मुताबिक अधिकारी-कर्मचारी को कार्य पर बुलाया जाये और महानदी भवन को पूरा सील कर दिया जाये। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश भी पूर्णत: बंद कर दिया जाना उचित होगा, क्योंकि लगातार आंगतुकों का आना-जाना जारी है। संकट की स्थिति में महानदी भवन में अधिकारियों-कर्मचारियों की जान जोखिम में डालकर कार्य करना कदापि उचित नहीं है। कृपया संघ अनुरोध करता है कि उक्त स्थिति पर तत्काल विचार किया जाये।

Advertisement

Advertisement