Home » पाकिस्तान में कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर विवाद, इमरान सरकार ने निर्माण पर लगाई रोक
दिल्ली देश राज्यों से विदेश

पाकिस्तान में कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर विवाद, इमरान सरकार ने निर्माण पर लगाई रोक

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कृष्ण मंदिर बनने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। राजधानी इस्लामाबाद में बनने वाले पहले कृष्ण मंदिर निर्माण से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय कट्टरपंथी मंदिर में बाधा बने हुए हैं। कट्टरपंथियों ने पहले इस मंदिर निर्माण पर रोक लगाई। बाद में नींव तोड़कर जमीन पर जबरन अजान पढऩा शुरू कर दिया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद इमरान खान सरकार के हाथ पांव फुले हुए हैं। इमरान खान सरकार ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। कट्टरपंथियों की हरकत पर स्थानीय अल्पसंख्यकों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बताया देशभर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ असहिष्णुता बढ़ती ही जा रही है। बता दें, इमरान सरकार ने 2 दिन पहले ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के फतवे के बाद इस मंदिर के निर्माण पर रोक लगा दी थी। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement