स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को ट्वीट कर आग्रह किया

छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को ट्वीट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुये प्रदेश में बुजुर्ग नागरिकों को संक्रमण से बचाने कोविड जांच केन्द्रों में पृथक लाइन लगाने की तुरन्त व्यवस्था करने की मांग की है और इसके लिये जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन को जरूरी निर्देश देने का आग्रह किया है क्योकि जांच केंद्रों में अभी ज्यादा भीड़ भाड़ नही होने के बावजूद लाइन में सोशल डिस्टेंटिंग नियमों का भी पालन नहीं कराए जाने पर चिन्ता जाहिर किया है।
जारी विज्ञप्ति में पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक अनूप श्रीवास्तव ने बताया है कि राजधानी रायपुर के मुख्य जांच केन्द्र कालीबाड़ी अस्पताल में कोविड जांच कराने वालों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,इसके लिये लम्बी लम्बी लाइने लगनी शुरू हो गई हैं। एक ही लाइन में बच्चे, जवान और लाचार बुजुर्ग को लगने और अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंटिंग का भी पालन करने – कराने में किसी को दिलचस्पी नहीं है। यही स्थिति यहां सभी स्वास्थ्य कोविड जांच केंद्रों में है प्रदेश अन्य जिला मुख्यालय में यही स्थिति बरकरार है। जिला मुख्यालय से बाहर के कोविड जांच केंद्रों में हालत बहुत बदतर है।
जारी संयुक्त विज्ञप्ति में पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव एवं पेंशनर फेडरेशन से जुड़े संघो के प्रांताध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी क्रमशः डॉ डी पी मनहर, आर पी शर्मा, गंगा प्रसाद साहू, जे पी मिश्रा,ओ पी भट्ट, यशवन्त देवान, बसन्त कुमार गुप्ता,अनिल पाठक, अनूप श्रीवास्तव, कृपा शंकर मिश्रा, लोचन पाण्डे, शरद अग्रवाल, रतन लाल कैवर्त, सी एल चंद्रवंशी,डॉ शेषा सक्सेना, द्रोपदी यादव, उर्मिला शुक्ला, विद्या देवी साहू आदि ने प्रशासन से बुजुर्ग नागरिकों को संक्रमण से बचाने हेतु सभी कोविड जांच केन्द्रों में पृथक लाइन की व्यवस्था के साथ साथ बारी के इंतजार में परेशान बुजुर्गो की बैठने की समुचित व्यवस्था तथा व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करने की मांग की है।