कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की एहतियाती डोज (precautionary dose) 10 जनवरी से दी जानी है। फिलहाल इसे हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और को-मॉर्बिटीज वाले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को देने का फैसला किया गया है, जिसके लिए Co-WIN एप पर पंजीकरण शुरू हो गया है।
इसके जरिये वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए पात्र लोग ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों, जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं, के लिए कोविड रोधी वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा अब को-विन पर शुरू हो गई है।’ उन्होंने पात्र लोगों के लिए कोविन पोर्टल के जरिये अप्वाइंटमेंट बुक करने की सलाह दी।