ओडिशा के मलकानगिरि जिले में एक आदिवासी महिला का सिरकटा शव मिलने के बाद हिंसा भडक़ उठी। मामला सोमवार का हैं। उग्र आदिवासी भीड़ ने बांग्लादेशी मूल के परिवारों के एक पूरे गांव को आग के हवाले कर दिया। करीब 150 घरों को आग लगा दी गई और मारपीट की गई। 51 वर्षीय लेके पाडियामी का शव दुदामेटा नदी के किनारे मिला था। वह राखलगुड़ा गांव की रहने वाली थी और 3 दिंसबर को लापता हुई थीं। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका हैं। हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी। अतिरिक्त पुलिस बल पूरे क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। डीएसपी ने खुद इलाके का दौरा किया।
[metaslider id="184930"













