Home » उद्योग मंत्री लखमा ने धमतरी के ग्राम चर्रा में किया 16.50 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
छत्तीसगढ़ राज्यों से

उद्योग मंत्री लखमा ने धमतरी के ग्राम चर्रा में किया 16.50 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण


रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और जिला धमतरी के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा आज कुरूद विकासखंड के ग्राम चर्रा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के नेतृत्व में प्रदेश चंहुओर विकास कर रहा है। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद श्री लखमा ने कहा की गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसका आगाज आगामी 20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर किया जाएगा। इस दौरान श्री लखमा ने ग्राम पंचायत चर्रा में कुल 16 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बने दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों में साढ़े छ: लाख रूपए की लागत से निर्मित बुनकर सामुदायिक भवन तथा 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित हाईस्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण शामिल है। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दूसरी किश्त की राशि 20 अगस्त को दी जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक कुरूद लेखराम साहू, धमतरी के पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा सहित स्थानीय सरपंच-पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement