Home » खेतों से बोर के केबल तार और जाली तार की चोरी की बढ़ रही घटनाएं…इस जिले के किसान हलाकान…
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

खेतों से बोर के केबल तार और जाली तार की चोरी की बढ़ रही घटनाएं…इस जिले के किसान हलाकान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के एक गांव के किसान और ग्रामीण गांव में बढ़ चोरी की घटनाओं से हलाकान है। यहां के अधिकांश किसानों ने बताया कि हमारे खेतों से बोर, केबल तार और जाली तार आये दिन चोरी होती रहती है। ग्रामीणों और किसानों ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि इस चोरी की वारदातों के पीछे गांव के असमाजिक तत्वों का काम हो सकता है जो गिरोह बनाकर इस वारदात को अंजाम देतें है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के तहसील बिल्हा के चकरभाठा थाना अंतर्गत ग्राम रहंगी के किसानों के खेतों से कृषि उपकरणों की चोरी हो रही है। हांलाकि गांव वालों की तरफ इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन यह जरुर कहा जाता है कि इस चोरी की वारदातों को रोकने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम जरुर उठाया जाना चाहिये ताकी किसानों और ग्रामीणों को हो रही आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

Advertisement

Advertisement