Home » सोशल डिस्टेंस के साथ स्पर्श ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस, छोटा परिवार सुखी परिवार की महत्ता को बताया गया…
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

सोशल डिस्टेंस के साथ स्पर्श ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस, छोटा परिवार सुखी परिवार की महत्ता को बताया गया…

रायपुर। आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर द्वारा संस्था में सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर अल्पना देशपांडे एनएएस प्रभारी डॉक्टर खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर संचालक स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अल्पना देशपांडे ने कहा की आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की भयावह से अछूता नहीं है, और इसमें जनसंख्या पर नियंत्रण करना जरूरी है, जिससे सभी को समुचित मात्रा में भोजन एवं साधन संसाधन उपलब्ध हो सके, छोटा परिवार सुखी परिवार की महत्ता को बताते हुए जागरूक किया एवं कहा कि जनसंख्या के अनुपात में वृक्षारोपण भी होना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्पर्श के संचालक डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि आज हमारे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में जनसंख्या लगातार तेजी से बढ़ते जा रहा है, प्रकृति में जनसंख्या संतुलन एवं पर्यावरण संतुलन के द्वारा ही ऐसे कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सकता हैं। जनसंख्या नियंत्रित होने से रोजगार के अवसर समुचित मिल सकता है और सभी को शिक्षा मिलने से उनके आर्थिक और सामाजिक उत्थान में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने भागीदारी निभाई जिसमें जेसीआई संगवारी के अध्यक्ष चंद्रकांत देवांगन, सचिव कविता कुंभाजी, रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नरेंद्र गोस्वामी, ग्रीन आर्मी के सनत देवांगन, मुकेश टिकरिहा, हरियाली वेलफेयर सोसाइटी से श्रीमती मनीषा चंद्राकर, पुनिता चंद्रा, पद्मिनी वर्मा, राहुल कुंभज, लोक रंजनी लोककला मंच के श्रेया चंद्राकर, दिनेश देवांगन, हेमलता देवांगन, भोला ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement