Home » सरस्वती साइकल योजना के तहत 47 छात्राएं हुई लाभान्वित
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

सरस्वती साइकल योजना के तहत 47 छात्राएं हुई लाभान्वित


रायपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरा में आज 11 जुलाई को सरस्वती साइकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। स्कूली छात्राओं के स्कूल आवागमन को सुविधजनक बनाने के लिए शुरू हुई इस योजना में विद्यालय की 47 छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुई। साइकल वितरण के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लिमतरा की सरपंच मंजू नेताम, शाला विकास समिति के अध्यक्ष निमेश टिकरिहा, लोकेश मढरिया, योगेश टिकरिहा एवं विद्यालय के शिक्षकगण तथा पालक उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement