महासमुंद। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत बकमा में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में पौधरोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थितजनों से पौधों की सुरक्षा के लिए संकल्प भी दिलाया। आज शनिवार को वन विभाग के तत्वावधान में ग्राम बकमा में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, प्रकाश साकरकर, विवेक पटेल, ममता चंद्राकर, हरबंश मक्कड़ मौजूद थे। सर्वप्रथम विधायक श्री चंद्राकर ने बकमा के शासकीय स्कूल में पौधरोपण किया। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से विधायक श्री चंद्राकर को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से वन विभाग महासमुंद के रेंजर एमडी मानिकपुरी, नवीन शर्मा, सुरेश साहू, रूपेश कन्नौजे, मुन्नालाल त्रिपाठी, विनोद जोशी, सुशीला साहू, रूपा चतुर्वेदी, कविता ठाकुर, लखिया मांडले, सरपंच विनोद चंद्राकर, मनीराम चंद्राकर, पुरूषोत्तम चंद्राकर, चेतन सोनवानी, अमरीका चंद्राकर, रोहित देवांगन आदि मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान सीएमओ श्री वारे, सिविल सर्जन डा आरके परदल, डीपीएम संदीप ताम्रकर, प्रकाश राव साकरकर, गिरजाशंकर चंद्राकर आदि मौजूद थे। इसी तरह दलदली रोड स्थित पत्रकार स्व हेमंत राठौड़ स्मृति उपवन में पत्रकारों व राठौड़ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पौधरोपण किया। इस दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने पत्रकार स्व हेमंत राठौड़ से जुड़ी यादों का स्मरण भी किया। इसके पश्चात शासकीय आदर्श हायरसेकेंडरी स्कूल व बीईओ आफिस परिसर में भी पौधे रोपे गए।