Home » जगदलपुर विधानसभा की डिजिटली वर्चुअल रैली, मोदी सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही जिले के विकास कार्यों से कराया गया अवगत…
छत्तीसगढ़ राज्यों से

जगदलपुर विधानसभा की डिजिटली वर्चुअल रैली, मोदी सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही जिले के विकास कार्यों से कराया गया अवगत…

जगदलपुर। जिला मुख्यालय में स्थित भाजपा कार्यालय में आज दोपहर मीटिंग एप व फेसबुक के माध्यम से लाइव संबोधन पूर्व विधायक संतोष बाफना किये। संबोधन में केंद्र में मोदी सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों को रखने के साथ-साथ जगदलपुर विधानसभा के भाजपा शासनकाल में जिले की विकास कार्यों से भी अवगत कराए। लाइव संबोधन में कांग्रेसी सरकार की 18 माह की नाकामी को भी जनता के बीच रखें, साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान काग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं को वर्चुअल रैली में संबोधित किये। प्रमुख वक्ता संतोष बाफना ने कहा कि डेढ़ साल पहले इस प्रदेश में एक चुनाव हुआ था उस चुनाव में मैंने विधानसभा के प्रत्याशी होने के नाते चुनाव लड़ा था जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में मुझे 49000 लोगों का मत मिला। समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से यह मत मुझे मिला। उसके बाद बस्तर लोकसभा स्तरीय 2019 का चुनाव हुआ, उसमें जगदलपुर विधानसभा में 17000 वोटों से हम जगदलपुर विधानसभा में आगे रहे, के समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत है। लोकसभा में 303 सीट बीजेपी जीत कर नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाया, भाजपा की सरकार गरीब, शोषित व वंचित लोगों की सरकार है, नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किए, 5 अगस्त को 370 धारा 35 कश्मीर से हटाया, कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, नागरिक संशोधन बिल लाया, राम मंदिर बनाने का काम प्रशस्त हुआ, भारत देश की सेनाओं में ऊर्जा भरने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है, कोरोना संकट से लडऩे का काम किया, भारत देश को बचाने का काम किया, गरीब शोषित वंचित लोगों के खाते में नरेंद्र मोदी ने पैसे डालने का काम किया जिससे हर गरीब शोषित वंचित लोगों को किसी प्रकार का दुख ना हो, 5 किलो अनाज फ्री में देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया, किसानों को राहत राशि के रूप में 2000 रुपये देने का काम किया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में 15 सालों में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में विकास के काम गढ़े हैं। भाजपा उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय ने कहा पूरे विश्व में भारत देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाया है कोरोना की महामारी से हमे बचाया, इस देश असंभव से संभव बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी है। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि पूरे देश भर में घर घर लाइट पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है अटल जी ने गांव गांव सड़क बनवाया मोदी जी ने इसका विस्तार किया। चीन के घुसपैठियों द्वारा भारत में घुसने का जो दु:साहस किया था उसे हमारे भारत की सेना ने रोका है, जवानों को नमन करता हूं तीन तलाक का बिल मोदी जी ने लाया विश्व में भारत अव्वल है। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राजेंद्र बाजपई ने किया। आभार प्रकट वर्चुअल रैली के प्रभारी संग्राम सिंह राणा ने किया। इस वर्चुअल रैली में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय, प्रदेश मंत्री किरण देव, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री लछु राम कश्यप, महामंत्री द्वय रूप सिंह मण्डावी, रामाश्रय सिंह, आर्येन्द्र सिंह आर्य, वेदान्त दीक्षित, संतोष त्रिपाठी, शैलेन्द्र भदौरिया, मनीष पारख, रजनीश पाणिग्रही, आलोक अवस्थी, नरसिंग राव, राजपाल कसेर, राकेश तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, संकल्प दुबे, निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, प्रकाश झा, आनंद झा, अमर झा, रोहित खत्री, राणा घोष, दिगंबर राव, श्रीपाल जैन, मोतीराम बघेल, महेंद्र पटेल, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई, संभु नाग, आशु आचार्य, बंटू पांडेय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement