Home » निरीक्षण में बंद मिला ग्रापं कार्यालय, इन पंचायत सचिवों के कटेंगे एक दिवस का वेतन….
छत्तीसगढ़ राज्यों से

निरीक्षण में बंद मिला ग्रापं कार्यालय, इन पंचायत सचिवों के कटेंगे एक दिवस का वेतन….

बैकुण्ठपुर। कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर के निर्देशानुसार प्रतिदिन ग्राम पंचायत कार्यालय न खोलने वाले ग्राम पंचायत सचिवों पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मंगलवार को कलेक्टर कोरिया के द्वारा जारी आदेश के क्रियान्वयन की जांच करने के लिए जिला स्तरीय दल ने तीन जनपद पंचायतों के दस ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो ग्राम पंचायत कार्यालय खुले हुए न पाए जाने पर संबंधित सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने बताया कि पहली बार अनुपस्थित पाए गए ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी पत्र जारी कर एक अवसर दिया गया था। इसी अनुक्रम में मंगलवार को अपने कार्यालय से अकारण अनुपस्थित पाए जाने पर दो ग्राम पंचायत सचिव और उस ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को एक एक दिन का अवैतनिक किया जाएगा। कार्यालय ग्राम पचंायत को नियमित रूप से खोले जाने के आदेष संबंधी जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि कार्यालयों में मानव संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देष्य से ही ग्राम पंचायतों में एक अंशकालिक आपरेटर और ए अंशकालिक सफाई कर्मी रखे जाने के निर्देश प्रसारित किए जा चुके हैं। इसके बाद भी कार्यालय न खोले जाने पर संबंधित सचिवों की जिम्मेदारी तय की जा रही है और उन्हे अनुपस्थित पाए जाने पर अवैतनिक किए जाने के आदेष प्रसारित कर दिए गए हैं। जिला स्तरीय दल के निरीक्षण की विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को उपसंचालक पंचायत संजय राय ने बैकुण्ठपुर खडग़ंवा और मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के दस ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण भी किया। जांच दल ने बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सलवा और मनसुख में जाकर पंजी संधारण सहित अन्य जानकारियां लीं। ग्राम पंचायत सलका में पहुंचकर उपसंचालक पंचायत संजय राय ने ग्राम पंचायत कार्यालय के रंगरोगन के साथ इसे सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। यहां के परिसर को घेरकर यहां पौधारोपण कराए जाने तथा जर्जर पड़े सामुदायिक भवन की मरम्मत कर उपयोग लायक बनाने के लिए कहा। ग्राम पंचायत मनसुख में पंचायत सचिव के स्वास्थ्यगत कारणों से अनुपस्थित रहने पर उन्होने इसकी लिखित सूचना जनपद कार्यालय को दिए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद जांच दल खडग़ंवा के ग्राम पंचायत बंजारीडांड पहुंचा यहां कार्यालय खुला हुआ नहीं पाया गया। ग्राम पंचायत दुबछोला में श्री राय ने उपस्थिती पंजी जांच कर सही तरीके से संधारण करने के निर्देष दिए। ग्राम पंचायत सरभोका जांच में पहुंचे उपसंचालक पंचायत ने आपरेटर से उपस्थिती आदि की जानकारी ली। सही तरीके से कार्यालय में पंजी आदि के रखरखाव व दीवार लेखन कराए जाने को कहा। ग्राम पंचायत मोरगा के निरीक्षण के बाद उन्होने ग्राम पंचायत नागपुर का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत महाराजपुर में कार्यालय सुव्यवस्थित तरीके से संचालित पाया गया। यहां उपसंचालक पंचायत ने ग्राम पंचायत सचिव से सामुदायिक वनाधिकार पत्रक के प्रकरणो की जानकारी ली। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि कुल 9 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि के सात प्रकरण तैयार किए गए हैं। यहां ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि कार्यालय में विद्युत आपूर्ति न होने से कंप्यूटर में कार्य नहीं हो पा रहा है। इस पर उन्होने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता से दूरभाष पर चर्चा कर बुधवार को कार्यालय में आपूर्ति के लिए आवश्यक डिमांड दिए जाने व एक सप्ताह में विद्युत कनेक्षन की पूरी कार्यवाही कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को कहा। इसके बाद उन्होने ग्राम पंचायत बरबसपुर पहुंचकर ग्राम पंचायत सचिव से 14वें वित्त की राशि का ब्यौरा लिया। ग्राम पंचायत सचिव को विभागीय अधिकारियों व आपातकालीन नंबरों को अंदर की दीवार के बजाए कार्यालय के बाहर की दीवार पर लिखाए जाने का कार्य दो दिवस में पूरा कराने के निर्देष दिए। कार्यालय में पानी रिसाव की समस्या के लिए भवन की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम बिशुनपुर का पंचायत कार्यालय भवन बंद पाया गया। उपसंचालक पंचायत के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने बंद पाए गए ग्राम पंचायत के सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को निरीक्षण दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीइओ ने आगे बताया कि यह जांच लगातार जारी रहेगी और जिस भी ग्राम पंचायत सचिव को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह पाया जाएगा उस पर कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement