Home » वक्त करे है छल ओ यारा…मोटिवेशनल सांग की सोशल मीडिया पर मची धूम…जमकर हो रहे शेयर…
छत्तीसगढ़ मनोरंजन राज्यों से

वक्त करे है छल ओ यारा…मोटिवेशनल सांग की सोशल मीडिया पर मची धूम…जमकर हो रहे शेयर…

जब व्यक्ति निराश हो जाता है और उसे अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाने में कठिनाई होती है और कोई राह नजर नहीं आता तब मोटिवेशनल सांग ही उस व्यक्ति संबल प्रदान करता है। यूं तो सोशल मीडिया यू ट्यूब पर मोटिवेशनल सांग की भरमार है किंतु इन दिनों सबसे ज्यादा सांग सुने जा रहे है वो वक्त करे है छल ओ यारा… है। यह सांग उन लोगों के अमृतवाणी है जो तनावपूर्ण जीवन व्यापन कर रहे है। यह सांग उनकी समस्याओं का समाधान तो नहीं कर सकती, लेकिन उन्हे इन समस्याओं से लडऩे के लिए साहस जरुर दिलायेगा जिससे वह विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करते हुए अपनी मंजिल को पा लेगा…

Advertisement

Advertisement