रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कारधानी राजनांदगांव में आज दोपहर गरज चमक के साथ जमकर बादल बरसे। इस दौरान बादल भी संस्कार पूर्वक बरसे और मां पताल भैरवी की चरण वंदना करने बारिश का पानी गर्भगृह तक पहुंच गया।
इस संबंध मेें यह भी कहा गया कि पहले भी बारिश का पानी भरता था, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही भर आया है। अंदर के दृश्य को देखकर इस संवाददाता ने अपना नजरिये से देखकर और इसे शब्दों का रूप देकर आपके सामने प्रस्तुत कर दिया।