रायपुर की माना पुलिस ने व्यापारी से मारपीट कर लाखों नकदी की डकैती करने वाले 11 में से 08 आरोपी/अपचारी और एटीएम कार्ड से नकदी रकम चोरी करने वाले 2 सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। माना कैम्प थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुए 50 लाख रूपये, कागजात, बिल और चेक इत्यादि की डकैती के मामले में जांच के दौरान डकैतों से जुडी अहम जानकारी मिली। जानकारी के बाद पुलिस की टीम को डकैती टीम में देवेन्द्र धृतलहरे और अजय उर्फ अज्जू के शामिल होने की जानकारी मिली।
जांच के दौरान ही केन्द्री और अभनपुर के कुछ युवकोें की घटना में शामिल होने की भी जानकारी मिली, जिसके बाद अभनपुर निवासी शिव कुमार कोसले का नाम प्रमुख से होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों ने शिव कुमार कोसले की पतासाजी कर पकड़ा। शिव कुमार कोसले से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर शिव कुमार कोसले ने घटना में अपनी संलिप्तता होना बताने के साथ ही उक्त घटना को अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया। टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक को गिरफ्तार किया गया।













