Home » छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण है रोकना, तो बार्डर को सील करना है जरूरी…, राज्य सरकार करें विचार मंथन…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से हेल्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण है रोकना, तो बार्डर को सील करना है जरूरी…, राज्य सरकार करें विचार मंथन…

चर्चा में राजधानीवासियों का राज्य सरकार को सुझाव…

रायपुर (मनीष जोशी)। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है। इसे हम यह भी कह सकते है कि यहां कोरोना मीटर तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण यह लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता करने वाला विषय है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों देखा जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या हमेशा से ही कम रहा है। कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोगों में कोरोना को लेकर अभी भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इस संबंध में जब राजधानी के कुछ लोगों से चर्चा की गई तो अधिकांश लोगों का यह कहना था कि अगर छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को रोकना है तो सबसे पहले जैसा मार्च के महिने में छत्त्तीसगढ़ के बार्डर को सील किया गया था, ठीक वैसे ही अब भी छत्तीसगढ़ के बॉर्डर को सील करने की आवश्यकता है। चर्चा के दौरान लोगों को यह भी कहना है कि अन्य प्रदेशों के लोगों को लगता है कि बीते दो माह पहले कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ काफी सुरक्षित प्रदेशों में था। इस कारण इसे सेफ जोन मानकर कई लोग अन्य प्रदेशों से यहां आ पहुंचे है जिसे कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण का एक कारण यह भी माना जा सकता है। राजधानीवासियों में यह भी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लॉकडाउन का फैसला किया गया है वह काफी सराहनीय है, लेकिन इसके साथ-साथ राज्य के बार्डर पर अन्य प्रदेशों के लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे सील कर दिया जाये तो यहां कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। लोगों ने कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाय गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिस तरह से शुरुआती दौर में कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया गया था, और इसके लिए ठोस कदम उठाया गया था, वह तारीफ के काबिल है। लोगों ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ राज्य डॉट काम न्यूज पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार को यह सुझाव देना चाहते है कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बॉर्डर को सील करने संबंधी विषय पर सरकार को विचार-मंथन करना चाहिये।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन 20 जुलाई समय रात्रि 9.30 बजे तक की स्थिति:-
कोरोना पॉजिटिव केस-173
कुल कोरोना पॉजिटिव केस-5598
कुल कोरोना एक्टिव केस-1626
डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की संख्या-169
कुल डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की संख्या-3944
कोरोना वायरस से मौत-4
कुल कोरोना वायरस से मौत-28 है।

नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन- 20 जुलाई 2020……PDF

Advertisement

Advertisement