Home » एमआरपी से अधिक रेट में बेचा सामान तो खैर नहीं…हो जाए सावधान…इन दुकानदारों पर गिरी गाज…
छत्तीसगढ़ राज्यों से व्यापार

एमआरपी से अधिक रेट में बेचा सामान तो खैर नहीं…हो जाए सावधान…इन दुकानदारों पर गिरी गाज…

कवर्धा। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर अधिक दाम में खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत होने पर खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, नाप तौल विभाग, नगर पालिका कवर्धा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गुप्ता पान श्रृंगार, लुनिया किराना दुकान, शेखानी एजेंसी, स्टेट बैंक के सामने स्थित दुकानों, मिनी माता चौक में स्थित किराना दुकानों तथा नवीन बाजार में दुकानों पर जांच की गई। सभी दुकान संचालकों को हिदायत दी गई कि किसी भी सामग्री की एमआरपी से अधिक दाम में नही बेचना है और यदि बिक्री करते पाए जाने पर सबंधित दुकान संचालक पर कार्यवाही सख्त की जाएगी तथा उक्त दुकान को सील किया जाएगा। जांच दौरान मिनी माता चौक में पात्रों किराना स्टोर्स में गुटका राजश्री को एमआरपी 130 से अधिक 145 रुपये में बेचते हुए पाए जाने पर सबंधित दुकान संचालक पर अर्थ दंड 1000 रुपये का चालान नगरपालिका द्वारा किया गया और दुकान दार को समझाइश दी गई कि दुबारा पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी। जांच के दौरान बोड़ला, पोड़ी में भी दुकानों पर जांच किया गया तथा अधिक दाम में सामग्री नही बेचने की चेतावनी दी गई।

Advertisement

Advertisement