बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके आधार कार्ड से उनका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है। ऐसे लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है, जब उनका आधार कार्ड कहीं खो जाता है। इसके बसवजूद आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसे दोबारा ऑनलाइन प्रिंट निकाल सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप आपको फॉलो करने होंगे…
आधार सेवा टैब में आप (ऑर्डर आधार रीप्रिंट) पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आप 12 अंक का आधार नंबर या 16 अंक का वर्चुअल आईडी नंबर डालें। इसके नीचे के कॉलम में सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। अब आप मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड पर टिक करें। यहां आपको एक नया मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। नया मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके नए नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब आप इस ओटीपी को फीड करें। नियम और शर्तें भी पढ़ें और सहमत हूं पर क्लिक करें। अब आपकी स्कीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको 50 रुपये पेमेंट करना होगा। इस 50 रुपये में स्पीड पोस्ट और जीएसटी दोनों शामिल है। पेमेंट मोड चुनें, मसलन यूपीआई, ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट आदि। पेमेंट करने के बाद आपको इसकी स्लिप मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड करें। अब आपके आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट किया जाएगा और 15 दिन के भीतर स्पीड पोस्ट के जरिए आप दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।
नोट -इस सर्विस का इस्तेमाल करने का मतलब यह नहीं है कि आप जो नया मोबाइल नंबर देंगे, वो आपके आधार में रजिस्टर्ड हो जाएगा। (एजेंसी)