Home » शिक्षक भर्ती के संबंध में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिक्षक भर्ती के संबंध में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर। व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) 2019 भर्ती में हो रही देरी के संदर्भ में समस्त शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने आज राजभवन सचिवालय में ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने इस ज्ञापन और इस मुद्दे से जुड़े प्राप्त अन्य पत्रों के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने मुझे छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2019 प्रक्रिया में गति लाने के संबंध में आग्रह किया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि शिक्षक भर्ती 2019 की प्रक्रिया को गति प्रदान करें, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके और शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement