Home » कोरोना काल में यहां देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका…आप भी देखें कितना दिलचस्प है यह तरीका…
खेल दिल्ली देश राज्यों से विदेश

कोरोना काल में यहां देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका…आप भी देखें कितना दिलचस्प है यह तरीका…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण लोग पुराने तरीके से जी नहीं पा रहे हैं, लेकिन इस दौर में लोगों ने एक से एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. पिछलों दिनों एक्सपेरिमेंट का एक नजारा पोलैंड के लब्लिन शहर में देखने को मिला. 13 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में बाइक रेस हुई, इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग को फॉलो किया जा सके इसके लिए सिर्फ 25त्न सीटों को ही बुक किया गया. जिन लोगों को टिकट मिला वो तो स्टेडियम में रेस देखने आए ही. जो लोग बाइक रेसिंग के फैन थे वो क्रेन लेकर पहुंचे और अनोखे तरीके से मैच देखा. डेली मेल की खबर के अनुसार रेस देखने के लिए फैन्स ने 21 क्रेनों को किराए पर लिया. हर क्रेन पर जगह के मुताबिक लोग चढ़ गए. इसके बाद क्रेन्स को उठाया गया. पूरे रेस के दौरान फैन्स ने क्रेन के ऊपर से रेस को एन्जॉय किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन क्रेन्स को स्टेडियम के बार चारों ओर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़ा किया गया था. इतना ही नहीं कुछ क्रेन्स को स्टैंडिंग लॉबी में खड़ा किया, ताकि फैन्स 65 फीट की ऊंचाई से रेस का मजा ले सकें. सोशल मीडिया पर इस बाइक रेस से ज्यादा फैन्स के क्रेज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में हर क्रेन में 2 से चार लोग ही खड़े नजर आ रहे हैं. रेस खत्म होने के बाद प्रशंसकों ने क्रेन के ऊपर से ही आतिशबाजी कर जश्न भी मनाया. सोशल मीडिया पर फैन्स की इन तस्वीरों को आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि अगली बाइक रेस में 21 नहीं बल्कि 50 क्रेन आकर खड़ी हो जाए और सबके लिए परेशानी बन जाएं. (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement