Home » बेमेतरा कलेक्टर ने किया भू-स्वामी अधिकार पट्टा वितरण
छत्तीसगढ़ राज्यों से

बेमेतरा कलेक्टर ने किया भू-स्वामी अधिकार पट्टा वितरण

बेमेतरा। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बुधवार को नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन संबंधी प्रकरण के अंतर्गत नगरपालिका क्षेत्र बेमेतरा मे निवासरत दो हितग्राहियों को पट्टा का वितरण किया। छ.ग. शासन राजस्व विभाग के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों के व्यवस्थापन योजनांतरगत बेमेतरा की शासकीय भूमि के अतिक्रामको को वर्तमान गाईडलाईन के 152 प्रतिशत की दर से 05 प्रकरण मे बेमेतरा जिला के नगरीय क्षेत्रों मे अतिक्रमित भूमि की व्यवस्थापन के निराकरण क्रम मे, तहसील साजा के ग्राम देवकर निवासी हिमांशु राजपुत पिता डोमेन्द्र सिंह एवं संतोष सिंह पिता गुलाब सिंह को 500-500 वर्गफीट तथा तहसील बेरला के ग्राम बेरला निवासी रमेश सिंह पिता घनश्यम सिंह,गंगाधर वर्मा पिता चोवाराम वर्मा एवं दिलीप पटेल पिता उदयराम पटेल को क्रमश: 146 वर्गफुट, 161 वर्गफीट एवं 180 वर्गफीट को आवासीय/व्यवसायिक प्रयोजन हेतु शासकीय भूखण्ड का भूमि स्वामी अधिकार का पट्टा कलेक्टर द्वारा दिया गया। जिसमें कुल राशि 11 लाख 40 हजार 945 रु. शासकीय कोष मे जमा किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, तार सिंह खरे, तहसीलदार साजा श्री आशुतोष गुप्ता सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, योगेश राजपुत, नायब तहसीलदार बेरला एवं जयेश कंवर नायब तहसीलदार साजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement