Home » जब एक शख्स की तड़प-तड़प कर हो गई मौत, कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद…
देश

जब एक शख्स की तड़प-तड़प कर हो गई मौत, कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद…

बेगूसराय। कोरोना से मरने के बाद अब कोरोना की दहशत से भी मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को बेगूसराय के बीहट में एक व्यवसायी की मौत इन्हीं परिस्थितियों के कारण हो गई। उसका नाम संजय सिंह है जो कपड़े का व्यवसाय करता था। इसकी जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण ने बताया कि बीहट चांदनी चौक पर चंद्रशेखर सिंह द्वार के बगल में सदानंदपुर टोला निवासी संजय सिंह कपड़े की दुकान चलाता था। शनिवार की सुबह वह बीहट चांदनी चौक पर आया और इसी दौरान शौच के लिए सुलभ शौचालय गया। शौच के दौरान मिर्गी आ गयी तथा पूरा शरीर कांपने लगा। चौक पर सैकड़ों लोगों ने उसे जमीन पर कांपते और हाथ-पांव फेंकते देखा लेकिन कोरोना के डर से किसी ने उसे सहारा नहीं दिया और उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement