Home » राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, 80.63 फीसदी छात्र पास
देश राजस्थान राज्यों से

राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, 80.63 फीसदी छात्र पास

जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड रिजल्ट में इस बार देरी हुई है। इस साल 10वीं में 80.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल 79.85 फीसदी छात्र पास हुए थे। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बोर्ड के परिणाम जारी किए। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.inपर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिये भी अपना परिणाम जान सकते हैं। इस साल 81.41 फीसदी लड़कियां पास हुई है, जबकि 78.99 फीसदी लड़के पास हुए हैं। 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। कोरोना वायरस के चलते परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी थी। बाकी बची परीक्षाएं जून के अंत में संपन्न कराई गईं थीं। कोरोना काल के चलते 10वीं के गणित और समाजिक विज्ञान परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement