दिल्ली के महरौली इलाके से कथित प्यार के खौफनाक अंत का क्रूरता से भरा मामला सामने आया. यहां लिव-इन में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक दिन झगड़ा हुआ और लड़के ने लड़की के शरीर के 35 टुकड़े कर डाले. फिलहाल मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी आफताब गिरफ्तार किया और कोर्ट से 5 दिन की रिमांड ले ली है. पुलिस के अनुसार लाश के 10 से 12 टुकड़े अभी तक बरामद नहीं हुए हैं और पुलिस इनकी खोज में जंगल-जंगल भटक रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी फ्लैट से बदबू ना आए इसके लिए अगरबत्ती भी जलाया करता था और रात में दो बजे शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाता था. दरअसल बेरहमी से हत्या का ये मामला 6 महीने पुराना है और इसमें आरोपी लड़के आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि श्रद्धा मुंबई के संस्कृति अपार्टमेंट में पिता के साथ रहती थी और साल 2019 में मलाड में कॉल सेंटर जॉब करती थी. तभी दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. हालांकि श्रद्धा के घरवालों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके बाद वह वसई के दिवान होम में रहने वाले आफताब के साथ पिता को छोड़कर लिव इन में रहने लगी. उसके बाद ये वह लोग नायगांव में शिफ्ट हो गए. फिर वह दिल्ली चली गयी. वहीं इस बात की जानकारी उसके दोस्त और क्लासमेट लक्ष्मण नाडर (20 ) को ही थी. नाडर उसका क्लासमेट भी था, लेकिन कुछ समय से वह उसके टच में भी नहीं थी. सितम्बर में नाडर ने बताया कि वह दिल्ली चली गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली शिफ्ट होने के बाद श्रद्धा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करती थी, जिससे घरवालों को उसके बारे में पता चलता रहता था. इधर कुछ महीनों से जब श्रद्धा ने अपने फेसबुक पर कोई पोस्ट नहीं डाली तो परिवार वालों को चिंता हुई. इसके बाद श्रद्धा के पिता 5 महीने पहले दिल्ली आए और जहां वह आरोपी आफताब के साथ रहती थी वहां पहुंचे. लेकिन उस घर में ताला लगा हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक श्रद्धा के पिता ने 12 अक्टूबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाना में दर्ज कराई. श्रद्धा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आफताब की तलाश में जुट गई. इसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया. उसने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया. मई के महीने में एक दिन झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की हत्या कर डाली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब और श्रद्धा के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान श्रद्धा चिल्ला रही थी, उसकी आवाज आस-पड़ोस के लोग ना सुन सकें इसके लिए आरोपी आफताब ने श्रद्धा का मुंह दबा दिया और इसी दौरान श्रद्धा की मौत हो गई. श्रद्धा को मरा हुआ देखकर आफताब घबरा गया जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश ठिकाने लगाने की सोची. इसके बाद उसने आरी से श्रद्धा के शरीर के करीब 35 टुकड़े कर डाले. शव के टुकड़े करने के बाद एक-एक करके उसको 18 दिन तक महरौली के जंगलों में फेंकता रहा. आरोपी इतना शातिर था कि 18 दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों में से बदबू ना आए, इसके लिए उसने बाजार से एक बड़ा फ्रिज खरीदा और उसमें शव के टुकड़ों को रखा. इसके अलावा वह अगरबत्ती भी जलाता था. वहीं रोज रात दो बजे के करीब वह श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े थैली में डालकर महरौली के जंगलों में जाता था. वहां थैली से निकालकर उनको फेंक देता था ताकि शव के टुकड़ों को जानवर खा लें और वो पकड़ा ना जाए.
कथित प्यार के खौफनाक अंत का क्रूरता से भरा मामला आया सामने
November 14, 2022
277 Views
4 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा.. एकसाथ 5 लोगों की दर्दनाक मौत
December 27, 2024
Breaking • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
कंस्ट्रक्शन कारोबारी के साथ लाखों की ठगी
December 27, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
शराब के नशे में पत्नी ने ली पति की जान…हो गई फरार…
December 26, 2024
अवैध प्लाटिंग पर तेज होंगी कार्रवाई…कलेक्टर-एसएसपी ने दिए निर्देश…
December 24, 2024
धान चोरी के शक में युवक की पिटाई… अस्पताल पहुंचते समय तोड़ा दम…
December 24, 2024
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024