मुंबई में 26/11 हमले के दौरान छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर आतंकी अजमल कसाब से सीधे भिडऩे वाले आरपीएफ के रिटायर्ड जवान जिल्लू यादव का मंगलवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया. उनके निधन की सूचना धीरे-धीरे पूरे गांव में फैलती गई और पूरा गांव गम के माहौल में डूब गया. वाराणसी के रहने वाले जिल्लू यादव की जाबांजी की वजह से पूरा गांव चर्चा में आया था और उन्हें अजमल आमिर कसाब से सीधे लोहा लेने के मामले में 2009 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मान किया गया था. वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहाव गांव के रहने वाले जिल्लू यादव लगभग 70 वर्ष के थे. उन्हें मंगलवार को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर रात उनकी डेट बॉडी परिवार के लोग लेकर घर पहुंचे. उनके निधन का समाचार मिलते ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. जिल्लू यादव ने अजमल आमिर कसाब के साथ सीधी टक्कर ली थी और उन्हें इस बात का बेहद पछतावा था कि उनके हाथ में उस समय कोई बंदूक नहीं थी, जिससे वह कसाब को अपनी ही गोली का निशाना बना पाते. हालांकि, बाद में जब कसाब को फांसी की सजा हुई तो उन्होंने इस पर खुशी भी जाहिर की थी. बता दें कि 26/11 हमले के दौरान जिस वक्त शिवाजी टर्मिनल पर कसाब अपने साथियों के साथ 303 राइफल से गोलियां बरसा रहा था. उस वक्त जिल्लू यादव ने डंडे के बल पर इन सभी को खदेड़ा था और कसाब से सीधी टक्कर भी ली थी. उस वक्त जिल्लू यादव ने अपने साथी जीआरपी के जवान से मैगजीन खाली होने के बाद उसे फिर से लोड कर रहे कसाब पर गोलियां चलाने के लिए भी कहा था. लेकिन, जब जीआरपी जवान हिम्मत नहीं जुटा पाया तो उसकी राइफल लेकर जिल्लू ने आतंकियों पर फायर किया था. लेकिन, बाद में राइफल जाम होने के कारण वह आतंकियों को ढेर नहीं कर पाए. इस बात का उन्हें काफी मलाल भी था. लेकिन, जिल्लू ने उस वक्त आतंकियों को पहले डंडा और फिर वहां पड़ी कुर्सी फेंककर मारी थी. इसके बाद काफी देर तक कसाब और उसके साथी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जिल्लू यादव के साथ सीधी टक्कर लेते रहे और थक गए और बाद में वहां से भाग खड़े हुए. वाराणसी के रहने वाले जिल्लू यादव मुंबई में पत्नी लालमणि देवी, बेटे अशोक और राकेश के साथ रहते थे. रिटायरमेंट के बाद वाराणसी आ गए थे. इस घटना के बाद उनका हर तरफ सम्मान हुआ और सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया था. अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा जब इंडिया आए थे तो उनके मिलने वालों की लिस्ट में भी जिल्लू यादव का नाम था. उस वक्त ओबामा ने जिल्लू की हिम्मत की प्रशंसा भी की थी और उन्हें प्रेसिडेंट अवॉर्ड भी दिया गया था. तत्कालीन रेल मिनिस्टर लालू यादव ने 10 लाख रुपये देकर उन्हें सम्मानित किया था और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर उन्हें सब इंस्पेक्टर बनाया गया था. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की तरफ से भी उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
आतंकी कसाब से टक्कर लेने वाले जवान जिल्लू यादव का निधन
November 30, 2022
170 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • देश • राजस्थान • राज्यों से
गहरे बोरवेल में फंसी चेतना, 70 घंटे बाद रैट माइनर्स से आस
December 26, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
शराब के नशे में पत्नी ने ली पति की जान…हो गई फरार…
December 26, 2024
अवैध प्लाटिंग पर तेज होंगी कार्रवाई…कलेक्टर-एसएसपी ने दिए निर्देश…
December 24, 2024
धान चोरी के शक में युवक की पिटाई… अस्पताल पहुंचते समय तोड़ा दम…
December 24, 2024
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024