Home » राज्यपाल सुश्री उइके ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संकाय अध्यक्षों की नियुक्ति की
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्यपाल सुश्री उइके ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संकाय अध्यक्षों की नियुक्ति की

रायपुर. राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 27 (4) के तहत् पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कला संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. शैल शर्मा को विधि संकाय का प्रभारी संकायाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के आचार्य डॉ. राजीव चौधरी को शारीरिक शिक्षा संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 23 (1) के तहत् विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. व्यास दुबे को संकायाध्यक्ष श्रेणी से कार्यपरिषद् में सदस्य मनोनीत किया गया है। इस संबंध में आज राजभवन सचिवालय से पृथक-पृथक आदेश जारी किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement