
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के तत्वाधान में गीता जयंती के पावन अवसर पर हर्षोल्लास और धूमधाम से बाजे गाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष महिलाओं युवाओं और बच्चों ने भी भाग लिया. इन सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा विशेषकर युवाओं और बच्चों को मोबाइल एडिक्शन से दूर रखने और क्रियात्मक सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का भी संकल्प लिया गया.कुमारी नीर सोनी के द्वारा गीता जयंती के अवसर पर स्वरचित कविता का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी , चंद्रशेखर चतुर्वेदी , छोटेलाल ठाकुर , अमित सिंह ,इंद्र कुमार ठाकुर ,मिथिलेश श्रीवास्तव ,विमल नागर ,सुरेश सोनी ,श्यामसुंदर राय ,डी सुरेश राव , त्रिभुवन सिंह, जगदीश यादव और अमन ठाकुर द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया.