Home » मौसम में बदलाव, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मौसम में बदलाव, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

रायपुर. देशभर में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घना कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अवदाब के चलते छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और चक्रवाती तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में गहरा अबदाब बना हुआ है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम में बदलाव के बाद मौसम विभाग ने 9 और 10 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ बारिश का मुख्य केंद्र रहेगा।

Advertisement

Advertisement