Home » दुर्गापारा में श्री शिव महापुराण कथा की बह रही अमृतमयी धारा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दुर्गापारा में श्री शिव महापुराण कथा की बह रही अमृतमयी धारा

रायपुर। संतोषी नगर दुर्गापारा में महिला समिति एवं समस्त मोहल्लावासियों द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन जल कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण का आरंभ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल हुए तत्पश्चात गुरूदेव श्री श्री 1008 कालेश्वर प्रसाद तिवारी महाराज के मुखार बिंद से अमृतमयी शिव महापुराण कथा का शुरुवात हुआ। श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 7 दिसंबर से आरंभ हुआ है जो 14 दिसंबर तक चलेगा। प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 बजे तक अभिषेक एवं प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक अमृतमयी कथा का आयोजन चल रहा है। आज मंगलवार 13 दिसंबर को भगवान शिव के विविध अवतार, ज्योर्तिलिंग महात्म चढ़ौत्री एवं शोभायात्रा निकाली जावेगी, दूसरे दिन 14 दिसंबर को शिव गीता पाठ, हवन पूजन के साथ श्री शिव महापुराण कथा का समापन एवं महाप्रसादी बांटी जावेंगी। इस अवसर पर महिला समिति एवं मोहल्ले के सक्रिय कार्यकर्तागणों में रोहित साहू, पदुम साहू, गोवर्धन साहू, श्रीमती अंशु साहू, श्रीमती रीकाबाई नागरची, श्रीमती गीता सोनी, श्रीमती उषा चंद्राकर, श्रीमती इंद्रा साहू आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है। उक्त जानकारी संगीतकार प्यारेलाल साहू, देवनाथ ध्रुव, मुकेश साहू ने दी।

Advertisement

Advertisement