Home » धान खरीदी व्यवस्था से किसानों में उत्साह-उधो वर्मा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

धान खरीदी व्यवस्था से किसानों में उत्साह-उधो वर्मा

धान खरीदी एवं धान का उठाव सुगमता से हो रहा है धान खरीदी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण एवं किसानों से एक मुलाकात आज उधो राम वर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया गया धान खरीदी केंद्र देवरी, कुकेरा, मलोद सिलयारी कुरूद ,निलजा, सारागांव सभी केंद्रों में धान खरीदी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत, समस्या नहीं आ रही है. किसान सुगमता से अपनी धान बेच रहे हैं. धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव भी सुगमता से हो रहा है. निरीक्षण के दौरान किसानों से भेंट मुलाकात सर खरीदी में कोई समस्या या परेशानी की भी जानकारी ली गई. सभी जगह किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं. धान खरीदी केंद्र में व्यवस्था से सभी किसान संतुष्ट नजर आए. भूपेश बघेल की राजीव गांधी न्याय योजना का सभी किसान लाभ ले रहे हैं. किसान काफी खुश एवं संतुष्ट नजर आए धान खरीदी में किसानों से भेंट मुलाकात किसानों से एक मुलाकात के दौरान पैरा दान की भी अपील की गई. अधिकतर किसान गैठान में पैरा दान कर रहे हैं. सभी सहकारी समिति के अध्यक्षों से मिलकर पैरा दान कराने की अपील की गई सभी ने पैरा दान अधिक से अधिक करने का वचन दिया है कार्यक्रम मे.

Advertisement

Advertisement