रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 17 एवं 18 दिसंबर को आयोजित किया गया है। महासभा के इस आयोजन में भारत देश भर के कूर्मियों का जमावड़ा रहेगा, एक तरह से यह छत्तीसगढ़ में कूर्मियों का कुंभ रहेगा। छत्त्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुहैला में 18 दिसंबर को शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 दिसंबर को आयोजित की गई है। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की स्थापना वर्ष 1894 लखनउ में की गई थी। 138 वर्ष पुरानी स्थापित अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के इस कार्यक्रम का आयोजन युवा संगठन बलौदाबाजार के तत्वावधान में किया गया है। समारोह को दो सत्रों में प्रथम सत्र और द्वितीय सत्र में आयोजित किया गया है। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक आयोजित है जिसमें सामाजिक शपथ ग्रहण, विचार गोष्ठी होंगे। इस सत्र के मुख्य अतिथि राज्य राज्यपाल सुश्री अनुसुइया रहेंगी, समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार करेंगे, अतिविशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यूपी सिंह होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि पटेल, राष्ट्रीय महासचिव प्रभा पटेल, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष सरोज पटेल, आईएएस राष्ट्रीय सचिव गोपाल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव जगन्नाथ वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ चंद्रिका चंद्राकर, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ सरिता वर्मा, प्रदेश युवा अध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा, प्रदेश युवा महासचिव श्रवण कुमार वर्मा मंचासीन रहेंगे। इसी प्रकार समारोह के द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक में सम्मान समारोह एवं अतिथि उद्बोधन होंगे। इसके मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष छग विधानसभा नारायण चंदेल, विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर, विधायक कुरुद अजय चंद्राकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष चंद्राकर, विधायक जयजयपुर केशव चंद्रा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, जिलाअध्यक्ष युवा संगठन इंद्रदेव वर्मा, जिला महासचिव लक्ष्मण वर्मा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ विद्या वर्मा, सचिव महिला प्रकोष्ठ डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उषा वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एकनाथ वर्मा, कोषाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, सरपंच सुहेला एवं उपाध्यक्ष सविता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महिला दुर्गेशनंदनी वर्मा मंचासीन रहेंगे। समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। समारोह की तैयारियों में परमेश्वर वर्मा, अशोक वर्मा, संतोष वर्मा, मनराखन वर्मा, अमित वर्मा, देवप्रसाद वर्मा, उमेश वर्मा, पवन वर्मा, सुनील वर्मा, कन्हैया वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, पवन वर्मा, राकेश वर्मा, रामखिलावन वर्मा, लीलाधर वर्मा संजू जिलाध्यक्ष बेमेतरा, कवर्धा जिलाध्यक्ष रामगोपाल वर्मा जुटे हुए है।
छत्तीसगढ़ में 17 एवं 18 दिसंबर को देश भर के कूर्मियों का रहेगा जमावड़ा, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का वृहद आयोजन
[metaslider id="184930"
Next Article छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पुरस्कार से फिर होगा सम्मानित
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













