वर्ष 2023 – 24 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने अपनी नई टीम का गठन कर दिया है। आज हुए वार्षिक आम सभा में सभी पदाधिकारी र्निविरोध चुने गए। सचिव पद पर डॉ अनिता धागमवार , उपाध्यक्ष नवीन आहूजा , कोषाध्यक्ष किशोर जायसवाल सहित वर्ष 2024 – 25 के लिए एन सी मोरयानी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । वर्तमान अध्यक्ष भरत डागा, सह सचिव विकास अग्रवाल , अन्य डायरेक्टर – स्वरुप चंद जैन, शेखर अमीन, डॉ प्रीता लाल , उज्जवल सिंग बत्रा , डॉ दमयंती प्रभा गुप्ता, सुरेश सचदेव, डॉ राकेश पांडे, जयंत कुमार थोरात, क्लब एडवाइजरी बोर्ड मे – शंभू सरकार, राजेंद्र चांडक, गिरीश वोरा, समीर रक्षित, अनिल दास शामिल है। इस अवसर पर प्रदीप गोविंद शितूत ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वर्ष 2023=24 मे अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मेरी टीम बहुत उत्साहित है। रोटरी के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. रोटरी के पूर्व अध्यक्षों व उनकी टीम ने जो कठिन परिश्रम करके क्लब को इस ऊंचाई तक पंहुचाया है, इसके लिए उन सबका आभार प्रकट करता हूं। अब मेरा और मेरी टीम का दायित्व है कि हमें अपने क्लब को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाना है । सेवा और फैलोशिप ये हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी साथ ही डिस्ट्रिक्ट के द्वारा दिए गए थीम व कार्यों को पूर्ण करने के लिए हमारी टीम एकजुटता व आपसी सहयोग से उनको पूर्ण करने की रूपरेखा तैयार कर कार्य करेगी । इसके लिए हम अन्य रोटरी क्लबों व अन्य संस्थाओं को अपने साथ लेकर व उनके साथ मिलकर सभी कामों को पूरा करेंगे । मैं अपने पद की जिम्मेदारियों को समझता हूं और आपको यह दिखाने का इरादा रखता हूं कि आपने मुझे और मेरी टीम को चुनकर सही निर्णय लिया है। मैं आशा करता हूं कि मेरे कार्यकाल में आप सभी का भरपूर स्नेह व सहयोग मिलेगा ।
What's Hot
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












