Home » सिक्किम में शहीद हुए वीर जवानों को सांई नगर में दी गई श्रद्धांजलि
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सिक्किम में शहीद हुए वीर जवानों को सांई नगर में दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर। सिक् िकम में शहीद हुए वीर जवानों को सांई नगर में श्रद्धांजलि दी गई। भारत के वीर सपूतों से भरी हुई बस सिक्कम बॉडर पर सीधे खाई में गिर जाने के कारण 16 वीर जवान शहीद हो गये। सांई नगर जोरा में श्री साई दर्शन आवासीय समिति के बैनरतले गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकसभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान बेवक्त शरीर यात्रा समाप्त कर चुके वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और साथ ही उनके शोकाकुल परिवारों को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भी प्रार्थना की गई है। शोकसभा में अमित सिंह अध्यक्ष, डॉ. देवेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, छोटेलाल ठाकुर, श्यामसुंदर राय, छगन साहू, नागेश्वर राव, मोहित यादव और डी. सुरेश राव आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement