सास और बहू के मामूली झगड़े से परेशान होकर एक बहू ने अपनी सास को मारने के लिए इतनी तगड़ी प्लानिंग की कि इस प्लानिंग को पूरी तरह से सबके सामने लाने में पुलिस को 5 महीने लग गए। अब कुछ रिपोर्ट सामने आई है, तब जाकर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है और पुलिस हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मामला राजस्थान जयपुर शहर के मालवीय नगर थाने में दर्ज कराया गया है। जयपुर शहर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बताया कि रेलवे से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार मीणा ने पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी चंद्रकला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अशोक कुमार पत्नी चंद्रकला, बेटे राहुल और बेटी वंदना के साथ मालवीय नगर में रहते हैं। राहुल की शादी कुछ समय पहले अलवर के कठूमर में रहने वाली सरोज के साथ हुई थी । यह शादी साल 2017 में हुई थी अशोक मीणा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सरोज और चंद्रकला के बीच में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के कारण सरोज अपने ढाई साल के बेटे को लेकर वापस अपने पीहर भी चली गई थी, लेकिन बाद में उसके भाइयों से वापस छोड़ गए। बताया जा रहा है कि अगस्त 2022 में चंद्रकला ने परिवार में सब के लिए सब्जी बनाई थी ,लेकिन सास को अलग से सब्जी दी। भिंडी की सब्जी खाने के बाद सास बीमार हो गई और कुछ दिन बाद अस्पताल में सास की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। उस समय फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया ,कुछ सबूत उठाए थे। उन सबूतों की रिपोर्ट अब आई है। इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चंद्रकला को खाने में जहर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि घर में गेहूं के बक्सों में रखी जाने वाली दवाई को जहर के तौर पर काम में लिया गया और चंद्रकला की हत्या कर दी गई। दरअसल इस जहर के पैकेट को बिना खोले अनाज में रखा जाता है। इसकी महक से ही कीड़े मकोड़े अनाज में नहीं आते हैं। हत्या की इस फूल प्रूफ प्लानिंग के बाद भी मामला खुल गया है।
सास को मारने भिंडी को बनाया हथियार!, रची इतनी तगड़ी प्लानिंग कि पुलिस को सुलझाने में लग गए 5 महीने
January 11, 2023
524 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
सनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तार
December 23, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024